अग्र बृज रज परिवार: भोलेनाथ का हुआ रुद्राभिषेक, भजनों, नृत्यों के साथ अन्नकूट की हुई महाप्रसादी

उदयपुर। अग्र बृज रज परिवार संगठन की ओर से अमरखजी महादेव मंदिर स्थल पर पूजा अर्चना व भव्य अन्नकूट का आयोजन हुआ जिसमें ब्रज में बनने वाले व्यंजन भगवान को परोसे गए। संस्थापक रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर में रहने वाले भरतपुर संभाग के लोगों द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों के साथ बृज के पारम्परिक संस्कृतियो को जीवंत करने के लिए नित नए प्रोग्राम किये जा रहे हैं।
प्रधान सी पी बंसल ने बताया कि इसी श्रृंखला में अमरखजी महादेव पर पुरानी पद्धति से रुद्राभिषेक मंत्रोचार के साथ संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ सुनील गोयल व आशीष गोयल ने बताया कि प्रोग्राम में भजनों व नृत्य के साथ पूजा अर्चना की गई। भोलेबाबा के जयकारों के बीच गोवर्धन बाबा व पूंछरी के लौठा के जयकारों के साथ वातावरण भक्तिमय बना रहा। परिवार के हर सदस्य भक्ति रस में मग्न रहा। साथ ही पारम्परिक अन्नकूट परसादी हुई जिसमें बाजरे की कढ़ी व अन्नकूट की सब्जी के व्यंजन परोसे गए। कार्यक्रम में सैकड़ो की तादाद में अग्र बृज रज के सदस्य मौजूद रहे। संस्थापक रविन्द्र अग्रवाल ने बताया कि अग्र बृज रज शीघ्र ही एक और नया कार्यक्रम करने की योजना बना रहा जो अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!