भीलवाड़ा :विधायक कोठारी ने किया लक्ष्मीपुरा का दौरा

भीलवाड़ा, 9 नवंबर। भीलवाड़ा विधायक  अशोक कोठारी ने रविवार को वार्ड नं-1 पुर के लक्ष्मीपुरा गांव का दौरा कर कहा की क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । तथा जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा ।
विधायक कोठारी ने ग्राम स्थित बालाजी मंदिर के दर्शन के उपरांत ग्रामवासियों के अनुरोध पर प्राथमिक विद्यालय के लिए खेल मैदान में भराव ( मिट्टी ) डलवा कर उसे समतल करवाया, जिससे बच्चों को खेलने के लिए सुरक्षित और सुव्यवस्थित स्थान उपलब्ध हो सके। सुरक्षा और रोशनी सुनिश्चित करने हेतु लक्ष्मीपुरा गांव के लिए हाई मास्क लाइट स्वीकृत की।
ग्रामवासियों ने विधायक  कोठारी का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।
इस दौरान ग्रामवासियों ने विधायक कोठारी के समक्ष प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करने, ग्रामीणों को पट्टे दिलवाए जाने की मांग की ।
इस पर विधायक कोठारी ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि वे इन मांगों को गंभीरता से लेते हुए इन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे।
बाद में विधायक कोठारी ने मोक्ष धाम का अवलोकन किया और इसमें आवश्यक सुधार एवं निर्माण कार्य भी जल्द करवाने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर विधायक  कोठारी के साथ सत्य नारायण गूगड, शिक्षाविद विवेक  निमावत , दिनेश सुथार,  करण सिंह , मुकेश शर्मा (मंगलपुरा) तथा ग्रामवासियों में अर्जुन जाट, किशन  जाट, भंवर  जाट, सुखदेव  गुर्जर, मांगीलाल  सुथार, कालू  जाट, नारायण  जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और बालक – बालिकाएं मौजूद रहे।
क्षेत्रवासियों ने विकास कार्यों को स्वीकृत करने और जनहितैषी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाने के लिए विधायक अशोक कोठारी का आभार व्यक्त किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!