उदयपुर। सीसारमा निवासी धर्मदेव चौबे के निधन पर उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनकी पार्थिव देह को पत्नी सुधा चौबे एवं पुत्र अमित चौबे ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विज्ञान विभाग को चिकित्सा छात्रों के अध्ययन एवं शोध कार्य के लिए दान की।
विभाग ने इस प्रेरणादायक कदम के लिए चैबे परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा की ऐसा योगदान समाज में चिकित्सा शिक्षा और मानवता दोनों के लिए अनुकरणीय उदहारण हैं। आपका यह कदम भविष्य में अन्य लोगों को भी देहदान हेतु प्रेरित करेगा।
धर्मदेव चौबे का स्वर्गवास, अंतिम इच्छानुसार परिजनों ने किया देहदान
