कुराबड़– दीपावली के पावन अवसर पर ग्राम कुराबड़ स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में हनुमान युवा मंडल के तत्वावधान में अन्नकूट महोत्सव – 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और धार्मिक अनुष्ठानों में सहभागिता की।
महोत्सव की शुरुआत सायं 7:15 बजे ठाकुर जी की महाआरती से हुई। इसके पश्चात श्रद्धालुओं के लिए भगवान श्री लक्ष्मी नारायण के छप्पन भोग दर्शन कराए गए, जिसे देख श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। मंदिर परिसर को विशेष विद्युत सज्जा से सजाया गया था, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा।
रात्रि 8:00 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री कमलेश मेनारिया एंड पार्टी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। उनके भजनों पर भक्तगण झूम उठे और सम्पूर्ण वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया।
इस अवसर पर मंदिर में विशेष श्रृंगार, झांकी एवं दीप सज्जा की गई। समस्त ग्रामवासियों ने इस धार्मिक आयोजन में तन, मन और धन से सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए हनुमान युवा मंडल द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थीं।
ज्ञात हो कि यह अन्नकूट महोत्सव विगत 10 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है, जो अब गांव की एक प्रमुख धार्मिक परंपरा बन चुका है।
