राजसमंद: धरोहर के ‘थर्ड स्पेस’ की टीमों ने QCFI राज्यस्तरीय प्रस्तुति में जीता गोल्ड अवार्ड

राजसमंद। धरोहर के थर्ड स्पेस के अंतर्गत कार्यरत क्वालिटी सर्कल टीमों ने QCFI (क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया) राजसमंद चैप्टर की राज्यस्तरीय प्रस्तुति प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अवार्ड हासिल किया।

टीम समाधान, जिसका नेतृत्व देवेंद्र सिंह राठौड़ ने किया, ने अपनी समस्याओं के समाधान के नये तरीके और गुणवत्तापूर्ण कार्य के दम पर यह उपलब्धि प्राप्त की। टीम के अन्य सदस्य – लोकेश वैष्णव, योगिता जैनकर, स्वाति मोखरिवाले, मुकेश राव और किशन माली – ने भी अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया।

धरोहर के थर्ड स्पेस की टीम अन्विष्की ने भी समान प्रतियोगिता में गोल्ड अवार्ड जीता, जिससे संगठन की गुणवत्ता सुधार संस्कृति को नई पहचान मिली।

धरोहर की CEO शिवानी सिंघल के दृष्टिकोण और उनके मार्गदर्शन से दोनों टीमों को निरंतर प्रेरणा मिलती रही, जिसने नये विचारों और मानकों की ओर बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

गौरतलब है कि धरोहर ज्ञान भारतम् मिशन से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने वक्तव्यों में धरोहर का उल्लेख किया था, जिससे इस मिशन की प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है।

इन उपलब्धियों के साथ धरोहर के थर्ड स्पेस की टीमों ने यह साबित कर दिया है कि निरंतर सीखने, सामूहिक प्रयास और गुणवत्ता के प्रति समर्पण से राज्य ही नहीं, देश स्तर पर भी नई ऊँचाइयाँ हासिल की जा सकती हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!