उदयपुर, 12 सितंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के क्रम में जिला कलेक्टर नमित मेहता जिले के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आमजन को अधिक से अधिक राहत पहुँचाने में तत्पर हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर मेहता शुक्रवार को जिले की सायरा तहसील क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सामल व कुंडलवास क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित राजस्व अधिकारियों को तत्काल गिरदावरी कर किसानों के नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए।
सायरा-रणकपुर क्षतिग्रस्त मार्ग का अवलोकन
कलेक्टर मेहता ने अपने दौरे के दौरान सायरादृरणकपुर मार्ग का भी निरीक्षण किया। यह मार्ग अतिवृष्टि के कारण विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुका है। उन्होंने मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि घाट क्षेत्र समेत विभिन्न स्थानों पर राहगीरों को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े तथा कोई दुर्घटना ना हो, इसलिए मार्ग को शीघ्रता से दुरुस्त करवाया जाए।
सहायता प्रकरण शीघ्रता से तैयार करने के निर्देश
कलेक्टर मेहता ने भानपुरा पंचायत क्षेत्र का भी अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर अतिवृष्टि के दौरान हुए फसल, मकान, पशुधन और अन्य नुकसानों की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में हुए जान-माल, आवासीय और पशुधन संबंधी नुकसान के सहायता प्रकरण तत्काल तैयार किये जाएं, ताकि प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत मिल सके। इस मौके पर तहसीलदार सुरेश मेहता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।