उदयपुर। महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय, फतहनगर में एल.आई.सी के स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर एल.आई.सी द्वारा देय छात्रवृति एवं केरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि चेतन नायक शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम सेटेलाइट कार्यालय फतहनगर तथा विशिष्ट अतिथि संजय गौड़ मुख्य जीवन बीमा सलाहकार रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने की मुख्य अतिथि चेतन नायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्नातक स्तरीय प्रथम वर्ष की विभिन्न कक्षाओं में नियमित अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को एल.आई.सी. गोल्डन जुबली फाउंडेशन छात्रवृति की जानकारी देते हुए कि इस छात्रवृति में प्रतिवर्ष पात्र बालक- बालिकाओं को 20 से 40 हजार रूपये तक छात्रवृति फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जाती है तथा इसके आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितम्बर 2025 है। साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए संचालित रोजगार परक बीमा सखी योजना की भी विस्तृत जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि संजय गौड ने भारतीय जीवन बीमा निगम में विभिन्न रोजगार के अवसरो एवं केरियर काउंसलिंग के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापित रेखा मेहता ने किया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एल.आई.सी. की गोल्डन जुबली फाउंडेषन छात्रवृति योजना की जानकारी
