उदयपुर, 8 सितम्बर। 69वी जिला स्तरीय वेटलिफ्टिग प्रतियोगिता में 17-19 वर्ग छात्रा में रा. बा.उ.मा.वि. भूपालपुरा दोनो वर्ग में लगातार दूसरी बार चैम्पियन बना।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती दुर्गेश कुमारी ने बताया कि वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने 4 स्वर्ण, 2 सिल्वर व एक कास्य पदक अपने नाम किया। विद्यालय की पाँच छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ है, जिसमें अलिशा अली, तनिषा साहु, मिनाक्षी दहीया, नूर फातमा व साजिया का कुश्ती में चयन हुआ है। विद्यालय की व.शा.शि. श्रीमती इन्द्रा कर्तला ने अथक प्रयासों से लगातार दो साल से छात्राओं को खेल में आगे बढातें हुए चैम्पियनशिप दिलाई है।
जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग रा.बा.उ.मा.वि. भूपालपुरा बना चैम्पियन
