हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन , उठाया मेले का लुत्फ 

श्री गुप्तेश्वर महादेव का मेला संपन्न*
प. पू. ब्रह्मलीन महंत श्री 1008 श्री बृज बिहारी वन जी महाराज की पावन तपोस्थली उदयपुर का अमरनाथ श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर दो दिवसीय मेला भक्ति–भाव के साथ शांति से हुआ पूर्ण । मंदिर अधिष्ठाता महंत श्री तन्मय वन जी महाराज ने बताया कि खंडग्रास चंद्र ग्रहण के मोक्ष के बाद ब्रह्ममुहुर्त में श्री गुप्तेश्वर महादेव का विधिवत् अभिषेक किया गया और 7:15 बजे आरती की गई , आरती के बाद से ही दिन भर मंदिर पर महादेव के जयघोष के साथ भक्तों का तांता लगा रहा और शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने महादेव के दर्शन किए साथ ही मेले में भी शाम को देरी तक शहर वासियों की आवाजाही बनी रही , मेले में आए बूढ़े क्या बच्चे क्या सभी ने मेले का भरपूर आनंद लिया, बच्चों ने खिलौने खरीदे तो माता–बहनें श्रृंगार साज–सज्जा और घर पर जरूरत के सामान खरीदते हुए दिखी , दिन भर कोई डॉलर की सवारी करता तो कोई चाट–पकौड़ी और व्यंजनों का स्वाद चखता हुआ दिखा , पुपाडियों के शोर के साथ हर हर महादेव के जयकारों से श्री गुप्तेश्वर की पहाड़ी दिनभर गूंजती रही , शाम को 6:15 बजे श्री गुप्तेश्वर महादेव की आरती के बाद रात्रि 10 बजे पट मंगल किया गया , हरियाली के बीच रंगबिरंगी दुकानों और छोटी बड़ी डॉलर से सजी श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर की तलहटी का यह दृश्य देखने में अत्यंत विहंगम और अविस्मरणीय लगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!