चित्तौड़गढ़, 19 नवम्बर। नगरीय निकाय उपचुनाव 2022 के अंतर्गत चितौड़गढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 28 के पार्षद के उपचुनाव के लिए ईवीएम मशीनों की एफएलसी व कमिशनिंग 21 नवम्बर, सोमवार को मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ में स्थित ईवीएम वेयर हाउस में प्रातः 9:00 बजे से की जाएगी। इसी दिन दोपहर 12.30 बजे डीओआईटी के वीसी कक्ष में ईवीएम मशीनों का प्रथम और द्वितीय रेंडमाइजेशन भी किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस पद के प्रत्याशी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उक्त प्रक्रिया का अवलोकन करने के लिए नियत स्थान व समय पर उपस्थित हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री गहलोत 22 को चित्तौड़गढ़ आएंगे-प्रतिमाओं का अनावरण व विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण- शिलान्यास
चित्तौड़गढ़, 19 नवम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 22 नवम्बर, मंगलवार को चित्तौड़गढ़ आएंगे। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को सुबह 10:30 बजे उदयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर सुबह 11 बजे चित्तौड़गढ़ पहुँचेंगे। यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी और स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की प्रतिमाओं का अनावरण और विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास- लोकार्पण करेंगे। दोपहर 12:45 बजे हेलीकॉप्टर से पाली के लिए प्रस्थान करेंगे।