उदयपुर, 18 नवंबर। लक्ष्य क्लासेज, उदयपुर एवं तुलसी निकेतन समिति के संयुक्त तत्वावधान में महा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 200+ यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। इस शिविर में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के द्वारा सभी मेडिकल सुविधाऐं उपलब्ध करवायी गई। इस शिविर में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। संस्था के सभी स्टाफ ने पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया। शिविर के इंचार्ज डॉ. नरेश पालीवाल ने जानकारी दी की रक्तदान करने वाले समस्त विद्यार्थियों को लक्ष्य क्लासेज, उदयपुर द्वारा प्रकाशित “ब्रह्मास्त्र” करंट अफेयर्स की पुस्तक उपहार स्वरूप रक्तदान करने वाले सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रदान की गई। लक्ष्य क्लासेज के निदेशक आनंद अग्रवाल सर ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त विद्यार्थियों और स्टाफ का आभार व्यक्त किया है।
लक्ष्य क्लासेज, उदयपुर, यूनिट ब्लड डोनेशन कैंप
