भीलवाड़ा में BJP नेता के बेटे पर DGGI की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप

भीलवाड़ा में गुरुवार को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) की टीमों ने बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व यूआईटी चेयरमैन लक्ष्मी नारायण डाड के बेटे निखिल डाड के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। आरोप है कि निखिल ने करीब 10 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की है। सुबह करीब 9 बजे टीमें शास्त्री नगर स्थित लक्ष्मी नारायण डाड के मकान पर पहुंचीं। हालांकि, निखिल वहां नहीं रहता। जानकारी मिलने पर टीमें उसके अन्य ठिकानों पर भी पहुंचीं।

निखिल टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज के लिए केमिकल और कोयला सप्लाई के व्यवसाय से जुड़ा है, साथ ही प्रॉपर्टी और फाइनेंस में भी सक्रिय है। जांच टीम ने उसके कुमुद विहार स्थित फ्लैट, ऑफिस और रिको व चित्तौड़गढ़ की प्रोसेस यूनिट में छानबीन की। टीम ने यहां डिजिटल डेटा, वित्तीय दस्तावेज और लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले।

सूत्रों के अनुसार, निखिल के बिजनेस पार्टनर अनुज सोमानी के यहां भी छापेमारी जारी है। सुबह पिता के घर पहुंचने के बाद टीम निखिल के छोटे भाई बाबा को साथ लेकर कुमुद विहार स्थित फ्लैट पहुंची। यहीं से निखिल अपना कारोबार और ऑफिस संचालित करता है।

अधिकारियों ने फ्लैट से कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और महत्वपूर्ण फाइलें जब्त कीं तथा स्टाफ से पूछताछ की। देर शाम तक कार्रवाई जारी रही। DGGI अधिकारियों का कहना है कि टैक्स चोरी से जुड़े साक्ष्य मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!