भीलवाड़ा। श्री गर्ग ब्राह्मण नवयुवक समाज संस्थान जिला-भीलवाड़ा द्वारा समाज के आराध्य देव आचार्य श्री 1008 गर्गाचार्य जी महाराज की जयंती कल 28 अगस्त को बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। समारोह का शुभारंभ प्रातः 11:15 बजे हवन-पूजन से होगा। इसके अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, संतों का आशीर्वचन, समाज की प्रतिभाओं का सम्मान का आयोजन होगा।
संस्थान द्वारा इस अवसर पर गर्ग प्रीमियर लीग-3 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जो 5 से 7 सितम्बर तक आयोजित होगी। इसमें मेवाड़ क्षेत्र की 10 टीमें भाग लेंगी। समाजजनों से कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया है।