भीलवाड़ा : ईश्वर को भावों के साथ श्रवण करने वाला श्रोता श्रेष्ठ माना जाता हैः- श्री बलवीर गिरि जी महाराज

भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के मार्गदर्शन में प्रयागराज के लेटे हनुमान जी के महंत श्री बलवीर गिरि जी महाराज का विधायक कार्यालय पर महंत श्री बाबूगिरि जी महाराज व कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी के सानिध्य में स्वागत करते हुए शिव महापुराण कथा का भव्य दिव्य आयोजन का आशीर्वचन व मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर गौवत्स लालजी महाराज, जैन कॉन्फ्रेंस के प्रान्तीय अध्यक्ष आनंद चपलोत व प्रदीप सांखला ने महंतश्री का शॉल व उपरणा ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया तथा राकेश कोठारी, ज्ञान नाहर ने महंत बाबूगिरिजी का उपरणा ओढ़ा कर स्वागत सत्कार किया।
विधायक कार्यालय के द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, कन्हैया लाल स्वर्णकार, रजनीकांत आचार्य का भी स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कैलाश जीनगर के भक्तिगीत से हुआ। इस अवसर पर बलवीर गिरि जी महाराज ने आशीर्वचन देते हुए आयोजन समिति व सनातनियों को अग्रिम बधाई शुभकामनाएँ दीं तथा कहा श्री शिव महापुराण कथा को बालाजी महाराज के सानिध्य में हो रही है हम सभी निमित्त मात्र हैं। ईश्वर को वो भक्त प्रिय है जो अच्छा श्रोता है। हम सभी प्रभु शिव की कथा अच्छे भावों के साथ श्रवण कर धर्म लाभ प्राप्त करें। संचालन बाबूलाल टाक ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने आयोजन समिति की ओर से सभी का आभार धन्यवाद व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। तत्पश्चात गौ मित्र मण्डल के सरक्षक बिलेश्वर डाड, अमन शर्मा के नेतृत्व में गौ ग्रास कराते हुए गौ सेवा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में बद्रीलाल सोमानी, दुर्गालाल सोनी, राजेश कुदाल, सत्यनारायण गूगड़, संजय राठी, कमल कोठारी, भवानी शंकर दूदानी, अभिजीत सारडा, शरद सिंह चौहान, दुर्गा प्रसाद शर्मा, दिनेश विजयवर्गीय, रामेश्वर ईनाणी, ललित सोमानी, शैलेन्द्र बिड़ला, अर्पित चौधरी, गोपीकिशन पाटोदिया, मनोज शर्मा, हिमांशु शुक्ला, प्रमोद तोषनीवाल, शिव ईनाणी, विश्वनाथ प्रतापसिंह, हर्षित शर्मा, अक्षत व्यास, योगेश खण्डेलवाल, लक्ष्मण, संुदर लाल बम्बोड़ा, गजेन्द्र सिंह राठौड़, गिरीन्द्र मिश्रा, पवन लोढा, दिनेश सुथार, हीरा लाल गुर्जर, प्रिंस जैन, अजय पाराशर, प्रताप सिंह, पीयूष अग्रवाल के साथ ही बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!