डूंगरपुर, 24 अगस्त/सागवाड़ा विधायक श्री शंकरलाल डेचा के प्रयास से विधान सभा क्षेत्र सागवाड़ा के विभिन्न ग्राम क्षेत्र में 4 करोड़ 40 लाख लागत की डामर सड़कों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
रविवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग की डामर सड़कों गामडा से उदयपुर माफी सड़क कार्य,
ओबरी ठाकुरजी मंदिर से पीपलगंज, रा उ प्रा वि बोरखेड़ से पचॉ का तालाब तक डामर सड़क, पारडा मेहता से बोरखेड़ तक डामर सड़क कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास मुख्य अतिथि सागवाड़ा विधायक श्री शंकरलाल डेचा, पूर्व सांसद श्री कनकमल कटारा, समाजसेवी श्री अशोक पटेल की अध्यक्षता, जिला प्रमुख श्रीमती सूर्या अहारी, प्रधान सागवाड़ा श्री ईश्वर, प्रधान गलियाकोट श्री जय प्रकाश पारगी, समाजसेवी श्री हरीश पाटीदार, श्री ताजेंग पाटीदार और श्री हितेश रावल के विशिष्ट अतिथि की मौजूदगी में किया गया।
इस अवसर पर विधायक सागवाडा श्री शंकर लाल डेचा ने कहा कि सरकार दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा आम जन की सुविधाओं के लिए सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा सहित आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का हर संभव प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा ग्रामवासी मौजूद रहें।