समकालीन भारतीय कला में समालोचना पर स्वाति लोढ़ा को पीएच.डी.

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग की शोधार्थी स्वाति लोढ़ा ने  शिफ्टिंग पेराडिग्म्स ऑफ क्रिटिकल इन कन्टेम्परेरी इण्डियन आर्ट-एन एनालिटिकल स्टडी पर पीएच.डी. उपाधि प्राप्त की। यह शोध प्रो. मदन सिंह राठौड़ के निर्देशन में पूरा हुआ।
इस शोध में स्वाति लोढ़ा ने समकालीन भारतीय कला में आलोचना की बदलती धाराओं को ऐतिहासिक और विश्लेषणात्मक दृष्टि से परखा है। बदलते समय, तकनीक और वैश्विक विमर्शों के बीच कला-आलोचना कैसे नए प्रतिमान गढ़ रही है, इस पर उनका कार्य प्रकाश डालता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!