युडीए के अतिक्रमी थे, इसलिए नोशनल नंबर से दर्ज हैं मतदाता सूची में नाम

बड़गांव में एक मकान में 700 मतदाताओं के नाम दर्ज होने की शिकायत भ्रामक
ईआरओ की जांच में सामने आई शिकायत की सच्चाई
उदयपुर, 22 अगस्त। गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र के बड़गांव में मतदाता सूची में एक ही मकान नंबर पर 700 से अधिक बोगस मतदाताओं के नाम दर्ज होने की शिकायत ईआरओ स्तर की जांच में भ्रामक पाई गई। उक्त मतदाता युडीए के अतिक्रमी हैं तथा उनका कोई वैध पता नहीं होने के कारण उन्हें नोशनल नंबर आवंटित कर मतदाता सूची में नाम जोड़े गए हैं।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि जनसुनवाई में बड़गांव के पंचायत प्रशासक सहित कुछ लोगों ने शिकायत दी थी। इसमें बताया कि बड़गांव की मतदाता सूची में फर्जी नाम दर्ज हैं। एक ही मकान नंबर पर 700 मतदाताओं के नाम अंकित हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोगुन्दा के मतदाता रजिस्ट्रीकरण प्राधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी को त्वरित जांच के निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इनमें से अधिकांश लोग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं तथा उदयपुर विकास प्राधिकरण की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कच्चे-पक्के मकान बनाकर रह रहे है। उक्त लोगों का वैध पता नहीं होने से उन्हें नोशनल नंबर आवंटित कर मतदाता सूची में दर्ज किया गया है। श्री मेहता ने बताया कि जांच में मतदाता सूची में फर्जी अथवा बोगस लोगों के नाम जुड़े होने की शिकायत तथ्यात्मक रूप से गलत एवं भ्रामक है। हालांकि एहतियातन विस्तृत जांच कराई जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!