जुटेंगे जिले भर के पत्रकार
उदयपुर, 21 अगस्त। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से उदयपुर में शुक्रवार को एक दिवसीय क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन “वार्तालाप” का आयोजन किया जाएगा। अपर महानिदेशक, पीआईबी, जयपुर श्रीमती ऋतु शुक्ला ने बताया कि कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत मीडियाकर्मियों के साथ संवाद स्थापित कर केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं के प्रचार प्रसार और क्षेत्रीय मीडियाकर्मियों के बीच बेहतर समझ और समन्वय के उद्देश्य से सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी होंगे, जबकि उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा विशिष्ट अतिथि होंगे। उदयपुर के सविना स्थित जस्टा सत्व रिजॉर्ट में शुक्रवार सुबह 10 बजे से सम्मेलन शुरू होगा। मीडियाकर्मियों का पंजीकरण सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होगा।
इन विषयों पर होगी चर्चा-
अपर महानिदेशक श्रीमती ऋतु शुक्ला ने बताया कि विभिन्न सत्रों में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना, उपभोक्ता संरक्षण में भारतीय मानकों की भूमिका, वित्तीय समावेशन, सरकारी प्रचार-प्रसार में मीडिया की भूमिका, समाचार पत्रों के पंजीयन सहित अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
जलापूर्ति प्रभावित रहेगी
उदयपुर, 21 अगस्त। शहरी जल योजना नगर उपखण्ड पंचम उदयपुर में गुरूवार को फतहसागर झील में लाईन लिकेज के मरम्मत कार्य होने से शुक्रवार को अम्बावगढ़ टंकी से होने वाली जलापूर्ति से अम्बामाता कच्ची बस्ती लोहा बाजार, चेतक, हाथीपोल, मधुबन, ट्रेंच कॉलोनी, हजारेश्वर कॉलोनी, अश्विनी बाजार आदि क्षेत्र प्रभावितहोंगे। यह जानकारी सहायक अभियंता राजसिंह मनात ने दी।