उदयपुर। स्थानीय महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय, फतहनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना सत्र 2025-26 के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय द्वारा मिशन हरियालो राजस्थान के तहत ट्री गार्ड एवं पौधा वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगरवासियों एवं स्टाॅफ सदस्यों को अलग-अलग प्रजाति के पौधे एवं ट्री गार्ड का वितरण किया गया। समारोह की अध्यक्षता डाॅ. प्रतीक विजय आचार्य सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय, राजसमन्द ने की साथ ही कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में राजकीय महात्मा गाॅधी अंगे्रजी माध्यम विद्यालय फतहनगर की वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अनीता यादव समाजसेवी रमेश चन्द्र पालीवाल , प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. शारदा जोशी, एवं समस्त संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने लाभार्थियों को दो वर्ष तक पौधे की रक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन रानू यादव ने किया एवं रेखा मेहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना सत्र 2025-26 का उद्घाटन
