सोलह चौखला की सर्वसम्मति से ऐतिहासिक निर्णय
उदयपु। सलूंबर में मालवीय लोहार समाज सोलह चौखला की मीटिंग सलूंबर के लोहार समाज के आह्वान पर आहुत की गई । जिसमें सलूंबर शहर को सोलह चौखला परिक्षेत्र में चोखले के रूप में मान्यता देकर सलूंबर चौखला के रूप में 22वा चौखला घोषित किया जाय। उक्त चौखला वर्षों पूर्व चौखला के रूप में ही विद्यमान था जिनके दस्तावेजी साक्ष्य आज भी मौजूद है। इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर समाज के सभी उपस्थित चौखला अध्यक्ष एवं उपस्थित पूर्व अध्यक्ष गण की सहमति से आज आहुत की है मीटिंग में समस्त मौजूद समाज के पंचों ने सलूंबर लोहार समाज चोखले को नवीनीकृत कर 22वा चौखला घोषित कर मान्यता दी ।उक्त समारोहपूर्वक। कार्यक्रम में समस्त चौखला के सभी गणमान्य अध्यक्ष मय कार्यकारिणी , एवं समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे ।
जहां सोलह चौखला के अध्यक्ष यशवंत जी मालवीय ने सभी चौखला की सहमति से सलूंबर को 22वा चौखला बनाए जाने की घोषणा की ।