विद्या भवन में अभिव्यक्त हुई किशोर व युवा शक्ति
उदयपुर। स्वतंत्रता दिवस पर विद्या भवन के तीन स्कूलों तथा चार कॉलेजों के विद्यार्थियों की परेड में देश की किशोर व युवा शक्ति का सामूहिक जोश व संकल्प अभिव्यक्त हुआ। झंडारोहण तथा परेड सलामी के पश्चात अध्यक्ष डॉ जे के तायलिया ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा व स्वावलंबन जरूरी है।
इस अवसर पर देश प्रेम तथा राजस्थान के शौर्य, पराक्रम तथा भक्ति को प्रदर्शित करने वाले विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शित किए गए।
प्रारंभ में मुख्य संचालक राजेंद्र भट्ट ने स्वागत उद्बोधन दिया । समारोह में बोर्ड सदस्य पुष्पा शर्मा, विजय बाफना, उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिल शाह, मानद सचिव गोपाल बंब सहित विद्या भवन की दस संस्थाओं के प्रमुखों सहित प्राध्यापक, शिक्षक , कार्यकर्ता तथा चार हजार से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय शैलेंद्र सिंह बारहठ, पुष्पराज सिंह राणावत तथा डॉ फरजाना ने किया।
कार्यक्रम के समापन पर रामगिरी स्थित विद्या भवन बीड में फलदार वृक्षों का रोपण किया गया।