आप्पाजी नवीनचन्द्र एंड कंपनी ने पेश की मानवता की मिसाल

अंगदान और सड़क दुर्घटना में जनहानि रोकने के लिए विश्व भ्रमण पर निकले दिव्यांग की गाड़ी को निःशुल्क पेट्रोल उपलब्ध कराया
उदयपुर, 16 अगस्त। हादसे में पैर गवाने वाले विश्वभ्रमण पर निकले दिव्यांग यात्री नारायण के लेकसिटी में आने पर चेतक चौराहा स्थित पेट्रोल पम्प संचालक ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गाड़ी में फुल टेंक करा मानवता की मिसाल पेश की।
चेतक चौराहा स्थित आप्पाजी नवीनचन्द्र एंड कंपनी के संचालक हेतल अमीन ने बताया कि अंगदान और सड़क दुर्घटना में जनहानि को रोकने के उद्देश्य से बाइक पर विश्व भ्रमण पर निकले बैंगलूर निवासी 65 वर्षीय बी. वी नारायण 89 देशों की यात्रा करते हुए 15 अगस्त को उदयपुर पहुंचे जहां चेतक सर्कल स्थित आप्पाजी नवीनचन्द्र एंड कंपनी के संचालक हेतल अमीन ने आगे की यात्रा के लिए उनके वाहन में निःशुल्क फुल टैंक पेट्रोल भरा और अग्रिम यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान पेट्रोल पम्प के सेल्समैन एवं कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए विक्ट्री का निशान दिखाते हुए अगली यात्रा के लिए विदाई दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!