नाथद्वारा। नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र में आयोजित कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेकर देशभक्ति और जनसेवा का संदेश दिया।
श्री मेवाड़ ने देलवाड़ा मंडल की ग्राम पंचायत लाल मादड़ी में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने उपस्थित जनसमूह के साथ राष्ट्रध्वज को नमन किया और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने लाल मादड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नव निर्मित अतिरिक्त कक्षा-कक्षों, अनाज भंडार गोदाम, पशु उप-स्वास्थ्य केंद्र तथा मुख्य सड़क से विद्यालय तक बनने वाली डामरीकृत सड़क का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को विकास की नई सौगात दी।
कोठरिया मंडल के कुंचौली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी श्री मेवाड़ शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं और ग्रामवासियों को स्वतंत्रता के महत्व और उससे जुड़ी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आजादी केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक के कर्तव्य निभाने का अवसर भी है।
खमनोर मंडल के बामणियावेर ग्राम में लंबे समय से पानी की समस्या का समाधान करते हुए श्री मेवाड़ ने बाघेरी पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया। इस परियोजना से क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
इसके साथ ही, खमनोर के महाराणा प्रताप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होकर श्री मेवाड़ ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
दिन का समापन नाथद्वारा नगर मंडल की कार्यकारिणी के साथ बैठक कर क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श के साथ हुआ, जहां श्री मेवाड़ ने जनता से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता बनाए रखने का आह्वान किया।
श्री मेवाड़ की क्षेत्रीय सक्रियता और जनसेवा के प्रति समर्पण ने स्वतंत्रता दिवस को नाथद्वारा के लिए विशेष बना दिया, जिसमें विकास, संवाद और संकल्प तीनों का समावेश देखने को मिला।