राजसमंद : जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने किया ध्वजारोहण

राजसमंद: हर्षोल्लास के साथ मनाया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस 
 
राजसमंद, 15 अगस्त। 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर गांव और नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया और तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। कलक्टर ने मार्च-पास्ट की सलामी ली एवं इससे पहले परेड का निरीक्षण किया।
समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 55 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। एडीएम नरेश बुनकर ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, राजसमंद प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, सभापति अशोक टांक, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी समाजसेवी, विद्यार्थी, उनके परिजन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य, समूह गान, नाट्य प्रस्तुति सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विशेष बात यह रही कि इस बार यह समारोह राजकीय बालकृष्ण राउमावि स्टेडियम में न होकर पहली बार कलेक्ट्रेट के पास स्थित महाराणा प्रताप उद्यान के निकट मैदान में हुआ, जहां प्रशासन के बेहतर प्रबंधों को सभी ने सराहा। इसके साथ साथ सभी ब्लॉक में उपखंड अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। समस्त राजकीय कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!