उदयपुर देहात कांग्रेस कार्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

उदयपुर, 15 अगस्त। उदयपुर देहात कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी के नेतृत्व में सुरजपोल स्थित उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में हमारे महापुरूषों ने अनेक बलिदान दिए तथा आज के विकसित एवं स्वर्णिम भारत को बनाने में कांग्रेस के महान नेताओं का योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारे महापुरूषों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए देश को एक रखने तथा खुशहाल बनाने की जिम्मेदारी हम सब कांग्रेस कार्यकर्ताओ की है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र है जिसकी नींव हमारे महान नेताओं ने रखी। आज उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का दायित्व हम सब को मिला है। हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि जिस प्रकार हमारे महान स्वतंत्रता सैनानियों, नेताओं ने समाज में एकता एवं अखण्डता का भाव जगाया उसका अनुकरण करते हुए बाबा साहेब द्वारा बनाए गए संविधान में प्रदत्त अधिकारों से कोई वंचित ना रहे इस हेतु कार्य करें।
इस अवसर पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, विवेक कटारा, मोहन लाल औदिच्य, डॉ संजीव राजपुरोहित, सेवादल के दया लाल चौधरी, लक्ष्मी नारायण मेघवाल, डॉ महेश त्रिपाठी, जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर, मदन सिंह बाबरवाल, दिनेश पानेरी, गोपाल सरपटा, कमल तंवर, महेंद्र डामोर, लक्ष्मी लाल सोनी, सुरेश तराठी, सहित कई पदाधिकारी एवम कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!