8 साल बाद फिर लगेगा मनोरंजानार्थ रोटरी मेला
उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर की वर्ष 2025-26 की बोर्ड मीटिंग आज रोटरी बजाज भवन में आयोजित की गई। जिसमें वर्ष पर्यन्त किये जाने वाले सेवा कार्यो के लिये 1 करोड़ 28 लाख रूपयें का बजट पूर्ण बहुमत से पास किया गया।
क्लब अध्यक्ष दीपक मेहता ने बताया कि बोर्ड ने लगभग 8 वर्ष बाद इस वर्ष पुनः रोटरी की पहिचान बन चुके रोटरी मेला पुनः शुरू करनें की स्वीृकति प्रदान की। विगत 8 वर्षो में रोटरी मेला अपरिहार्य कारणों से आयोजित नहीं हो पाया था। इस मेले से प्राप्त आय से शहर में रोटरी वृद्धाश्रम का निर्माण किया जायेगा। सचिव विनीत दमानी ने बैठक में क्लब द्वारा विगत माह आयोजित किये गये सेवा कार्यो की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।
रोटरी क्लब उदयपुर का सेवा कार्यो का 1 करोड़ 28 लाख का बजट पास
