नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने तिरंगा रैली में लिया भाग

नाथद्वारा, 13 अगस्त। नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने देशभक्ति और एकता के प्रतीक तिरंगा रैली में भाग लिया। यह रैली तेलीपुरा उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रारंभ हुई और नया रोड, कुम्हारवाड़ा, चौपाटी, सर्राफा बाजार, लाल बाजार, अहिल्या कुंड, केशव कॉम्प्लेक्स होते हुए पुनः विद्यालय पर समाप्त हुई।

रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, भाजपा जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता तथा नाथद्वारा नगर के नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए और देशभक्ति की भावना को प्रकट किया।

रैली के उपरांत श्री मेवाड़ ने विद्यालय परिसर में छात्रों के साथ अनौपचारिक एवं हँसी-मज़ाक भरा संवाद किया। इस हल्के-फुल्के माहौल में उन्होंने छात्रों की बातें सुनीं, उनसे शिक्षा और भविष्य को लेकर बातचीत की। उन्होंने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।

यह आयोजन राष्ट्रीय एकता, संवाद और नागरिक भागीदारी की भावना को सुदृढ़ करने वाला रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!