मारपीट का मामला दर्ज

(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, तहसील के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में प्रवीण कुमार पुत्र रामलाल जाति बोडात मीणा निवासी विकास नगर सरोली ने प्रकरण दर्ज कराया की सोमवार को पटेलवाड़ा में प्रार्थी ईमित्र की दुकान पर किसी काम से जा रहा था कि निखिल पुत्र रमेश जाती भगोरा एवं सुभाष कुमार पुत्र विनोद जाती कलासुआ मीना निवासी गब्बार फला सारोली ने रास्ता रोक कर बिना किसी कारण बताएं दोनों ने एकमत होकर लातों एवं मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी जिससे वह घायल हो गया और उसके शरीर पर कई जगह चोट पहुंची। थानाधिकारी गणपत सिंह राठौड़ ने बताया कि दर्ज प्रकरण के आधार पर सहायक उप निरीक्षक कासिम दुल्ला खान द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!