संभाग में शांति और सद्भावना से मनाया जाए राष्ट्रीय पर्व एवं अन्य त्योहार
15 अगस्त और जन्माष्टमी सहित अन्य पर्वों पर कानून व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
हर घर तिरंगा अभियान की प्रगति की भी समीक्षा
उदयपुर, 11 अगस्त। आगामी दिनों में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस तथा जन्माष्टमी सहित अन्य पर्वों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने संभाग के सभी जिला कलक्टर्स सहित संबंधित अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम सबैठक ली।
बैठक में सुश्री केवलरमानी ने जिले वार कानून व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही संवेदनशील स्थलों और विषयों के बारे में विस्तृत विवरण लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को पूर्ण गरिमा के साथ मनाने, इस दौरान महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम करने, जन्माष्टमी पर प्रमुख मंदिरों के आसपास पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किए जाने, श्रद्धालुओं की संभावित भीड़भाड़ को देखते माकूल प्रबंध करने आदि को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया संदेशों पर भी नजर रखें तथाअफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे हर घर तिरंगा अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित कार्यक्रम आयोजित करने तथा उसकी सूचना पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट करने तथा आगामी दिनों में प्रस्तावित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छोगाराम देवासी, संयुक्त निदेशक टीआरआई ज्योति मेहता आदि उपस्थित रहे। वहीं उदयपुर एवं सभी जिलों के जिला कलक्टर सहित युडीए, नगर निगम, टीआरआई आदि के अधिकारीगण वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से शामिल हुए।