फतहसागर की पाल पर भारत माता की जयकारों की गूंज

हर घर तिरंगा अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली, स्टूडेंट ने ली शपथ
उदयपुर, 11 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार सुबह उदयपुर की फतहसागर की पाल पर देशभक्ति माहौल था। भारत माता की गूंज के साथ ही स्टूडेंट के कदम आगे बढ़ते जा रहे थे। मौका था हर घर तिरंगा यात्रा का। यात्रा में शामिल हरेक देश प्रेम की भावनाओं से ओतप्रोत था।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 2 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा- 2025 अभियान के दौरान केन्द्र द्वारा फतहसागर पाल पर सोमवार की सुबह भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। इस रैली में करीब 550 विद्यार्थियों एवं आमजन ने भाग लिया।
इस रैली को हरी झण्डी पवन अमरावत, उपनिदेशक (कार्यक्रम), दुर्गेश चांदवानी, सहायक निदेशक (वित्तीय एवं लेखा), सी.एल. सालवी, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर एवं पुष्पराज सिंह राणावत, प्राचार्य विद्या भवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा दिखाई गई।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!