खेरवाड़ा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरुण मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई मां वाउचर योजना के तहत ब्लॉक में चिकित्सा संस्थानों पर जांच कर 10 गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी करवाने के लिए ऑन लाइन वाउचर दिये गये। मीणा ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान शिशु के विकास को जांचने के लिए और कोई विकृति नहीं है इसको देखने के लिए सोनोग्राफी करना होता है।
ब्लॉक के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत समस्त गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी गर्भवती महिलाओं की आयरन, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि के बारे में जाँच की गई। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीणा ने बताया कि ब्लॉक के 14 विभिन्न अस्पतालों में 45 गर्भवती महिलाओं व एएनसी का हेल्थ चेकअप कर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई। उक्त जानकारी बीपीएम दीपक मीणा द्वारा प्रदान की गई।