खेरवाड़ा, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रणुजा रामदेव पदयात्रियों का एक जत्था बलीचा से रमेश मेघवाल के सानिध्य में रवाना हुआ। पदयात्रियों में चंदूलाल डामोर, विनोद कलाल, रोहित सालवी ,मनीष कुमार मेघवाल ,विनोद कुमार, अरविंद ,प्रियंका ,परवीन सहित 11 पद पद यात्री शामिल हैं जो लगभग 750 किलोमीटर की दूरी 13 दिन में तय करेंगे। कनबई पूर्व उप सरपंच एवं समाज सेवी धूलेश्वर के नेतृत्व में सभी पद यात्रियों का श्रीफल देकर एवं रणुजा रा पीर रामदेव ,रामदेव, रामसा पीर, रामसा पीर के जयकारे लगाकर स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में स्थानीय वनराज बरंडा, अमृतलाल गमेती,अनिल कुमार ,सुनील, सीता, कालूराम सहित नागरिक मौजूद रहे ।
रणुजा रामदेव जाने वाले पद यात्रियों का कनबई में स्वागत
