7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव आज से,निकलेगी कलशयात्रा

उदयपुर। कन्हैयालाल धायभाई और पूलां की पूर्व पार्षद श्रीमती मंदाकिनी धायभाई की ओर से  वृंदावन के महाराज वैंकटेश भाई मुखारविंद से कथा स्थल श्री कृष्ण वाटिका, धायभाई जी की पुलां में 11 अगस्त से आयोजित होगी।
नानूराम वैष्णव ने बताया कि 11 अगस्त को श्रीरुपनारायण जी मंदिर पुलां से प्रात साढ़े नौ बजे श्रीमद्भागवत यात्रा और कलश शोभायात्रा निकलेगी जो विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल श्री कृष्ण वाटिका पुलां पहुंचेगी। उसके बाद प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। कथा के दोरान प्रतिदिन उत्सवों के आयोजन होंगे जिसमें श्रीकृष्ण जन्म, श्रीद्वारिकाधीश रुक्मिणी विवाह, श्री गोवर्धन पुजा, श्री गिरिराज धरण छप्पन भोग, श्री नृसिंह अवतार, भक्त प्रह्लाद और हरिण्यकश्यप वध शामिल होंगे। इसी तरह 17 अगस्त को कथा का महोत्सव समापन होगा। जिसमें प्रतिदिन उदयपुर, चितोड, भीलवाड़ा, किशनगढ़, अजमेर, जयपुर सहित कई स्थानों से सैकड़ों सनातनधर्मी भक्त गण  श्रीमद्भागवत कथा श्रवण कर लाभ लेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!