4 दिवसीय पावरग्रिड अंतर-क्षेत्रीय लॉन टेनिस टूर्नामेंट-2025 प्रारम्भ

उदयपुर। चार दिवसीय पावरग्रिड अंतर-क्षेत्रीय लॉन टेनिस टूर्नामेंट का आज महाराणा प्रताप खेलगाँव सोसायटी, उदयपुर में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर टेनिस कोर्ट में अतिथियों द्वारा टेनिस बॉल खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
उद्घाटन समारोह में पावरग्रिड के केन्द्रीय कार्यालय के कार्यपालक निदेशक विक्रम सिंह भल, उत्तरी क्षेत्र-1 के कार्यपालक निदेशक आलोक कुमार शर्मा, राजस्थान परियोजना के महाप्रबन्धक अभिनव वर्मा,सत्येंद्र कुमार शर्मा, सहित जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर विक्रम सिंह भल ने कर्मचारियों के बीच टीम भावना, अनुशासन और स्वस्थ कार्य-जीवन संतुलन बनाने में खेल के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि पावरग्रिड न केवल विद्युत पोषण को बढ़ावा देता है, बल्कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से फिटनेस, सौहार्द और उत्कृष्टता की संस्कृति को भी बढ़ावा देता है।कर्मचारियों के बीच टीम भावना, अनुशासन और स्वस्थ कार्य-जीवन संतुलन बनाने में खेल के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि पावरग्रिड न केवल विद्युत पोषण को बढ़ावा देता है, बल्कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से फिटनेस, सौहार्द और उत्कृष्टता की संस्कृति को भी बढ़ावा देता है।
आयोजक सुमित गौड ने बताया कि भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अधीनस्थ पावरग्रिड महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने खेलों में कर्मचारी सहभागिता को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए उदयपुर में उत्साहपूर्ण लॉन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
समारोह में 10 से 13 अगस्त तक चलने वाले इस इंटर रीजन टेनिस टूर्नामेंट 2025 में कुल नौ टीमों के 52 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जो कि खेल भावनाओं के साथ खेल कर अपनी प्रतिभा का सर्वोच्च प्रदर्शन करेंगे।
आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में पावरग्रिड के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों (उ.क्षे.-1, उ.क्षे.-2, उ.क्षे.-3, के. का.. पू. क्षे.-1, द. क्षे.-1, प. क्षे.-1.प. क्षे. -2 एवं उ. पू. क्षे) का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया जा रहा है।
सत्येंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि यह आयोजन व्यावसायिक सीमाओं से परे प्रतिभाओं को पोषित करते हुए एक जीवंत और सामंजस्यपूर्ण कार्य वातावरण को बढ़ावा देने की पावरग्रिड की एक और सफल पहल का प्रतीक है।
फोटोः- पावरग्रिड टेनिस टुर्नामेन्ट

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!