बेंगलुरु के हृदय विशेषज्ञ डॉ. कपिल कुमावत ने उदयपुर में दी परामर्श सेवाएँ

उदयपुर, 10 अगस्त . नारायणा हेल्थ सिटी, बेंगलुरु के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. कपिल कुमावत ने आज उदयपुर में विशेष परामर्श शिविर का आयोजन किया। यह शिविर सरगम हॉस्पिटल, आयड़ में शनिवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया।
डॉ. कपिल कुमावत कार्डिएक इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी, दिल की धड़कन से संबंधित विकारों एवं हार्ट फेल्यर के विशेषज्ञ हैं। एम्स से एमडी और डीएम कार्डियोलॉजी करने के बाद, वे ईपी और पेसिंग में फेलोशिप प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें आईबीएचआरई द्वारा सीसीडीएस और सीईपीएस सर्टिफिकेशन प्राप्त है।
इस दौरान उन्होंने मरीजों को हृदय ताल की गड़बड़ियों जैसे एट्रियल फिब्रिलेशन (AF), सुप्रावेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया (SVT) और वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया (VT) जैसे रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा आधुनिक तकनीकों जैसे ईपी स्टडी, 3डी मैपिंग, रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन, पेसमेकर, आईसीडी व सीआरटी प्रत्यारोपण के माध्यम से उनके इलाज की दिशा में मार्गदर्शन किया।
इस विशेष शिविर का उद्देश्य उदयपुर और आसपास के मरीजों को इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी जैसी जटिल हृदय उपचार सेवाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराना था। डॉ. कुमावत की यह पहल हृदय रोगों के इलाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!