मदन जोशी ‘सार्थक की पुस्तक का होगा विमोचन’

उदयपुर, 10 अगस्त। अखिल भारतीय साहित्य परिषद उदयपुर एवं राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में फलासिया के लेखक मदन जोशी ‘सार्थक’ की पुस्तक हार नहीं मानूंगा का लोकार्पण राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के पुस्तकालय में होगा।

श्रीमती  प्रियंका भट्ट  ने  बताया कि 12 अगस्त मंगलवार अपराह्न 3 बजे अकादमी परिसर के पुस्तकालय परिसर में पुस्तक का विमोचन एवं उस पर परिचर्चा होगी। फलासिया एसीबीईओ डॉ बाल गोपाल शर्मा ‘आवेश’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, राजस्थान साहित्य अकादमी सचिव बसंत सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि, सुखाड़िया विवि के हिंदी के सह आचार्य डॉ आशीष सिसोदिया व साहित्यकार भूपेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।

वरिष्ठ साहित्यकार आशा पाण्डेय ओझा ‘आशा’, डॉ निर्मला शर्मा, डॉक्टर कामिनी व्यास रावल, प्रेम. एस. गुर्जर पुस्तक पर अपने पत्र और विचार प्रस्तुत करेंगे। लेखक की यह पहली पुस्तक है जिसमें प्रेरणास्पद कविताओं, कहानियां  का संकलन है।

काव्य गोष्ठी का होगा आयोजन 

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के पश्चात दूसरे सत्र में राष्ट्रवंदन काव्य गोष्ठी में राष्ट्रभक्ति, राष्ट्र प्रेम की  कविताओं का प्रस्तुतीकरण होगा। शहर के जाने-माने कविगण अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे। साहित्यकार डॉ गोपाल राजगोपाल इस सत्र की अध्यक्षता करेंगे, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ दिलीप धींग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा साहित्यकार शकुंतला पालीवाल व लक्ष्मी लाल खटीक गोष्ठी सत्र के विशिष्ट अतिथि होंगे।

कटारिया करेंगे एम्बुलेंस का लोकार्पण
उदयपुर, 10 अगस्त। पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे श्री सुन्दर सिंह भंडारी राजकीय जिला चिकित्सालय अंबामाता में टेक फ़ायरफ़्लाई कंपनी की ओर से भेंट इको एम्बुलेंस का लोकार्पण करेंगे। अस्पताल अधीक्षक डॉ राहुल जैन ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित होन वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक श्री त्रिलोक पूर्बिया करेंगे। आरएनटी के प्रधानाचार्य एव नियंत्रक डॉ विपिन माथुर भी उपस्थित रहेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!