’राखी से पहले सोजतिया ज्वेलर्स पर उमड़ी खरीदारों की भीड़’

उदयपुर। सोजतिया ज्वेलर्स पर चल रहे सोजतिया ज्वेलरी फेस्ट में रक्षाबंधन से पहले जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। कई भाई अपनी बहनों के साथ ज्वेलरी शोरूम पहुंचे और उन्होंने अपनी बहनों को उनकी पसंद की ज्वेलरी गिफ्ट के रूप में दिलवाई, जिसे वे राखी के दिन उन्हें भेंट करेंगे।
इस मौके पर एक बेहद भावुक और खूबसूरत पल भी देखने को मिला। एक बहन ने थोड़ी महंगी ज्वेलरी पसंद की, लेकिन शायद भाई का बजट थोड़ा सीमित था। बहन ने बिना किसी को महसूस होने दिए, स्टाफ से अलग से कहा कि “सर, इस ज्वेलरी को भाई की रेट में कर दीजिए और जो भी अंतर होगा, वह मैं अलग से दे दूंगी।“ भाई को इसकी भनक तक नहीं लगी और बहन ने चुपचाप अपनी पसंद की ज्वेलरी खरीद ली। इस छोटे से पल ने सभी को रिश्तों की मिठास का अहसास करा दिया।
सोजतिया ज्वेलरी फेस्ट में इन दिनों एक खास ऑफर भी ग्राहकों को खूब लुभा रहा है। जितने ग्राम की सोने की ज्वेलरी ग्राहक खरीदते हैं, उतने ही ग्राम का शुद्ध चांदी का सिक्का उन्हें बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है। इस अनूठे ऑफर ने ग्राहकों में उत्साह और बढ़ा दिया है।
प्रोफेसर रंजीत सिंह सोजतिया ने बताया कि सोने की ज्वेलरी पर चाँदी के सिक्के का ऑफर ग्राहकों को काफ़ी पसंद आ रहा है। इस योजना का उद्देश्य त्योहारों के मौसम में ग्राहकों को अतिरिक्त खुशी और लाभ देना है।
डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने कहा कि हमारे लिए ग्राहक केवल ग्राहक नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा हैं। हम हमेशा प्रयास करते हैं कि हर त्योहार को उनके लिए और भी खास बना सकें। रक्षाबंधन जैसा पावन अवसर भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, और हम उसे एक खूबसूरत याद में बदलना चाहते हैं।“
डॉ. ध्रुव सोजतिया ने बताया कि इस फेस्टिव सीजन में हम क्वालिटी, ट्रस्ट और वैल्यू तीनों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। खासकर रक्षाबंधन के लिए हमने कुछ एक्सक्लूसिव डिज़ाइन्स भी क्यूरेट किए हैं, जो बहनों को बहुत पसंद आ रहे हैं।
नेहल सोजतिया ने अवगत कराया कि हमारे यहां न केवल उदयपुर से, बल्कि राजसमंद, मांतवड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और गुजरात तक से भी ग्राहक बड़ी संख्या में आ रहे हैं, जो हमारे प्रति विश्वास और प्रेम को दर्शाता है। हम उनके इस स्नेह के लिए आभारी हैं।  सोजतिया ज्वेलर्स की ओर से आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व आपके जीवन में खुशहाली, प्रेम और समृद्धि लेकर आए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!