उदयपुर। शहर विधायक ताराचंद जैन की उपस्थिति में ओल्ड सिटी वेलफेयर कमिटी, धर्मोत्सव समिति, दीपोत्सव समिति, रथ समिति एवं पुराने शहर के समस्त व्यापारीगणों ने मिलकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य पुराने शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना, वन-वे सिस्टम को बढ़ावा देना और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना था।
बैठक में ओल्ड सिटी वेलफेयर कमिटी के अक्षय सिंहराव, हेमंत शर्मा, प्रदीप सेन, कैलाश सोनी, ऋतुराज मिश्रा, संदीप सोनी, शंकर पालीवाल, उमा सूखवाल, कुंदन चोहान तथा धर्मोत्सव समिति से दिनेश मकवाना, दीपोत्सव समिति के कीर्तिप्रकाश व्यास, मनोज जोशी, नरेंद्र जोशी, भाजपा के वरिष्ठ सदस्य जगदीश सुथार, भाजपा पार्षद गोपाल जोशी, व्यापार मंडल के ललित पिछोलिया, विनोद कोठारी, राजेंद्र गोयल, मनोज शाह, आनंद तंबोली एवं अरविंद जी सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में यातायात की जटिलताओं पर चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि पुराने शहर में वन-वे सिस्टम को और प्रभावी बनाया जाएगा जिससे यातायात में सुधार हो सके। साथ ही पर्यटकों के लिए साफ-सफाई, सूचना बोर्ड, सुविधाजनक मार्ग व पार्किंग आदि का प्रबंध भी बेहतर किया जाएगा।
विधायक ताराचंद जी जैन ने कहा कि पुराने शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को ध्यान में रखते हुए, यहां की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करना और पर्यटकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना आवश्यक है। सभी संबंधित विभागों और स्थानीय लोगों के सहयोग से इस कार्य को तेजी से अंजाम दिया जाएगा। इस पहल से न केवल शहरवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि उदयपुर की पुरानी गलियों का आकर्षण भी बढ़ेगा और शहर पर्यटन के क्षेत्र में और समृद्ध होगा।