राखी व कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन

उदयपुर। संगिनी मैन उदयपुर की ओर से आज आर एम वी गेलड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संगिनी मैन उदयपुर की ओर से बालिकाओं के लिए राखी व कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें करीब 100 से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया ।
अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी ने बताया कि बालिकाओं ने बहुत ही सुंदर आकर्षक राखी बनाई तथा अपने भाई के लिए सुंदर व रोचक कार्ड बनाएं जिसको देखकर सभी का अपने भाई के प्रति प्रेम की भावना जागृत हुई।
प्रथम द्वितीय तृतीय पर आने वाले को पुरस्कार दिए गए तथा सात सांत्वना पुरस्कार दिए गए इसके साथ ही सभी बच्चों को भी पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के मन में काफी उत्साह और खुशी थी।
 इस कार्यक्रम में संगिनी मैन की अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी, उपाध्यक्ष प्रतिभा सुराणा, कोषाध्यक्ष प्रेमलता चपलोत ,मंजू सेठ, चंद्रकला कोठारी, उषा डागलिया ,झंकार मोगरा, रेनू कोठारी, संगीता पोरवाल
विद्यालय से विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान देवेंद्र जी शक्तावत कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जी कोठारी प्रिंसिपल विकास जी, रेनू जी मेहता सहित कई अध्यापिका उपस्थित थी।
यह जानकारी ग्रुप अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी ने प्रदान की
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!