संस्कृत श्लोक मंत्रो से सिद्धि प्राप्त होती हैं : शास्त्री

(प्रतीक जैन)
संस्कृत सप्ताह का समापन
              खेरवाड़ा, विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में संस्कृत सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता कथावाचक वीरेंद्र शास्त्री ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। संस्कृत प्रभारी निशा व्यास ने प्रतिवेदन पढ़ा।पूरे संस्कृत सप्ताह में जिन भैया-बहिनों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सुंदर प्रस्तुति दी,उन्होनें मंच पर अपनी प्रस्तुति दी जिसमें भैया मोहित ,अर्जुन , कृष्णा,रुद्र, शिवानी,जिया ने गीत,श्लोक वाचन किया । फलक निर्माण प्रतियोगिता में भैया बहिनों ने अपनी कला का सुंदर प्रदर्शन किया, संस्कृत वार्तालाप प्रस्तुत किया गया। शास्त्री ने संस्कृत भाषा पर वाख्यान दिया उन्होंने बताया कि चार वेद 18 पुराणो छः शास्त्र में 7 करोड़ मंत्र है। इन मंत्रो से साधना होती है। प्राचीन सरल मधुर भाषा है। इसके पूर्व माध्यमिक प्रधानाचार्य नवनीत श्रीमाली ने शास्त्री का परिचय व उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। समारोह में दिलीप मेहता, हरीश जैन, बंसीलाल मेघवाल, जगदीश मीणा उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!