सांसद गरासिया ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात

  (प्रतीक जैन)
               खेरवाड़ा, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पावन पर्व रक्षाबंधन की बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की। वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन ने बताया कि इस अवसर पर सांसद गरासिया ने शाह को देश के गृहमंत्री के रूप में सबसे लंबे एवं ऐतिहासिक कार्यकाल के लिए बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की तथा कहा कि आपका कार्यकाल न केवल राष्ट्र की रक्षा का प्रतीक है ,बल्कि देश व संगठन के अद्वितीय नेतृत्व और भारत मां के प्रति निष्ठा की मिसाल भी है। सांसद गरासिया ने मुलाकात के दौरान शाह से दक्षिण राजस्थान की सामाजिक ,राजनीतिक, आर्थिक और संगठनात्मक स्थिति और विकास पर सार्थक चर्चा की। उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचल और सीमावर्ती क्षेत्रों में केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं व कार्यक्रम का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जो संकल्प लिया गया है वह सशक्त एवं नए राजस्थान की आधारशिला को रखेगा ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!