ज़मीन खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी

उदयपुर: जिले की गोगुंदा तहसील के सेमटाल गांव निवासी देवीलाल पालीवाल ने धोखाधड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार 14 जून 2023 को देवीलाल से ज़मीन खरीद-फरोख्त के नाम पर लक्ष्मणनाथ पुत्र कुशालनाथ निवासी जोगियों का गुड़ा ने धोखाधड़ी की। आरोप है कि लक्ष्मणनाथ ने झूठे दस्तावेज़ों के आधार पर देवीलाल के साथ विश्वासघात किया और जमीन संबंधी लेन-देन में ग़लत जानकारी देकर उसे ठगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

युवक पर जानलेवा हमला, तीन आरोपी नामजद
उदयपुर: शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र में स्थित रजा कॉलोनी में रहने वाले 47 वर्षीय बबलू मोहम्मद पुत्र हसीब मोहम्मद पर जानलेवा हमला हुआ है। पुलिस के अनुसार पीड़ित बबलू मूल रूप से सिंधियों का बड़ा गांव वल्लभनगर का निवासी है और वर्तमान में बलीचा में रह रहा है। घटना 5 अगस्त की शाम 4 बजे की है, जब बबलू मोहम्मद रास्ते से जा रहे थे। तभी आरोपियों कालु, एमडी, नवाजिश और मोहसिन टिड्डा ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ओडा बड़ा गांव में जहरीले जीव के काटने से महिला की मौत
डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के ओडा बड़ा गांव में घास लेने गई महिला की जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई। मृतका की पहचान कोकिला, पत्नी सोहनलाल रमात के रूप में हुई। वह खेत में पशुओं के लिए घास काट रही थी, तभी किसी जहरीले जीव ने काट लिया। परिजन तुरंत उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!