संस्था माँ स्वतंत्रता सैनानी स्व॰ श्रीमती शांता जी त्रिवेदी की 99 वीं जन्मजयन्ती मनाई गयी

उदयपुर। राजस्थान महिला परिषद की संस्थापिका, संस्था माँ, स्वतंत्रता सेनानी स्व॰ श्रीमती शांता जी त्रिवेदी के 99 वीं जन्मजयन्ती पर संस्थान् में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया जिसके मुख्य अतिथि संस्था अध्यक्षा श्रीमती चन्द्रकांता जी त्रिवेदी, विशिष्ठ अतिथि पूर्व राज्यमंत्री श्रीमान जगदीश राज श्रीमाली व पूर्व पार्षद गिरीश जी भारती, संस्था मंत्रिणी दिव्या जी जौहरी, अर्थमंत्रिणी अक्षिता जी त्रिवेदी, प्राकृतिक चिकित्सक श्री निहाल जी जैन, श्री जगपाल सिंह राठौड, केशव जी व्यास, विद्या श्रीमाली आादि उपस्थित थे। मुख्य अतिथी व विशिष्ठ अतिथि द्वारा उनकी समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री व संस्था निदेशक जगदीश राज जी श्रीमाली ने कहा की शांता जी त्रिवेदी ने 13 वर्ष की आयु में मेवाड के प्रजामण्डल के अध्यक्ष श्री परशराम जी त्रिवेदी के साथ विवाहित होकर आये और मेवाड में सामन्तो के खिलाफ आंदोलन में भाग लिया। नारी को शिक्षा से जोड़ने के लिये संस्था की स्थापना की जिसमें शिक्षा लेकर कई बालिकाएं आज उच्च पदों अपनी सेवाएं दे रही है।
संस्था अध्यक्षा श्रीमती चन्द्रकांता जी त्रिवेदी ने कहा कि आज हम संस्था को जन्म देने वाली संस्था मां का जन्मदिवस एक प्रेरणा के रूप में मना रहे है, छोटी उम्र में ही उन्होने देश की आजादी में योगदान दिया व महात्मा गांधी के आदर्शो को अपने जीवन में उतारकर सादा जीवन उच्च विचार की प्रेरणा को आगे बढ़ाया। और मेवाड़ में व्याप्त कुरूतियों पर्दाप्रथा, छुआछुत व जातिप्रथा आदि को समाप्त किया व महिलाओं में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये राजस्थान महिला परिषद की स्थापना की।
जन्म दिवस के उपलक्ष्य में संस्था में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया जिसमें स्थानीय विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा नृत्य के साथ रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम का संचालन आरती वैष्णव द्वारा किया गया। स्वागत विजयलक्ष्मी जैन व संध्या त्रिवेदी द्वारा किया गया। पधारे सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!