उदयपुर, 7 अगस्त। चार पहिया वाहन निर्माता रिनोल्ट कंपनी ने नई रेनो ट्राइबर को एक नए अवतार में आज दिवाकर मोटर्स, उदयपुर पर लॉन्च कर कॉम्पैक्ट एमपीवी सेगमेंट में हलचल मचा दी। इस अवसर पर ज्ञानदेव विश्वकर्मा (प्रादेशिक परिवहन अधिकारी), मुकेश (परिवहन निरीक्षक), जीतेन्द्र आर्य ने इसे ग्राहकों के लिये जारी किया। ग्राहक नई रेनो ट्राइबर की बुकिंग अब दीवाकर मोटर्स, उदयपुर के शोरूम पर कर सकते हैं।
दिवाकर मोटर्स के निदेशक राजीव नामजोशी ने बताया कि नई ट्राइबर का डिजाइन पूरी तरह नया है और इसमें कई प्रीमियम बदलाव किए गए हैं, जो इसे और भी स्टाइलिश, आरामदायक और सुरक्षित बनाते हैं।
इसे नए मॉडल में 35 से अधिक फीचर्स को जोड़ा गया है। एक्सटीरियर में नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, क्त्स्े, एलईडी टेल लैंप्स, फॉग लैंप्स और 6 मोनोटोन तथा 3 डुअल टोन कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। इंटीरियर में नया डैशबोर्ड, नया इंटीरियर हार्मोनी और प्रीमियम सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। नई सीट फैब्रिक स्पोर्टी ऑल ब्लैक और ग्रेज अपहोल्स्ट्री के साथ आती है, जिससे केबिन का लुक शानदार बनता है।
सुरक्षा के मामले में नई ट्राइबर अब अपने सेगमेंट में सबसे आगे है। इसमें 6 एयरबैग्स,ईएसपी,टीपीएमएस,ईबीडी,
आराम बढ़ाने वाले फीचर्स में 8-इंच डिस्प्ले लिंक टचस्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी, ऑटो हेडलैंप्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो फोल्ड व्त्टडे के साथ वेलकम-गुडबाय सीक्वेंस, सामान ले जाने का रिमाइंडर और रेन सेंसिंग वाइपर्स शामिल हैं।
नई ट्राइबर 1.2 लीटर इंजन के साथ 72एचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क देती है। यह 5-स्पीड मैनुअल औरईज्ी व आरमेट ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। नई पावरट्रेन के साथ गाड़ी की परफॉर्मेंस, ईंधन दक्षता और ड्राइविंग अनुभव में काफी सुधार हुआ है।
कंपनी के अनुसार, नई ट्राइबर ने 7 से अधिक वर्षों की इंजीनियरिंग रिसर्च, सैकड़ों किलोमीटर रोड टेस्टिंग और 350 से ज्यादा सिटी कंडीशन्स में परफॉर्मेंस टेस्ट पास किया है। यह भारतीय सड़कों के लिए पूरी तरह उपयुक्त है।
नई ट्राइबर चार वेरिएंट्स दृ ऑथेंटिक, इवोल्यूशन, टेक्नो और इमोशन में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 6.29 लाख से 9.16 लाख (एक्स-शोरूम) तक में उपलब्ध है।
निदेशक राजीव नामजोशी ने बताया कि नई ट्राइबर हमारे ग्राहकों को एक प्रीमियम, सुरक्षित और तकनीकी रूप से उन्नत ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगी। हमने हर पहलू में अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया है। यह वाहन भारतीय सड़कों और ग्राहकों के लिए एकदम उपयुक्त है।
दिवाकर मोटर्स, उदयपुर में लॉन्च हुई नई रेनो ट्राइबर-डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस में बड़े बदलाव
