उदयपुर, 7 अगस्त। महावीर इंटरनेशनल जज्बा वीरा केन्द्र द्वारा गुरूवार को वन भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
केन्द्र अध्यक्ष डॉ. हंसा हिंगड़ ने बताया कि गुरूवार को केन्द्र की 24 वीराओं का वनभ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सावन के त्योहारों पर आधारित हाउजी, मुखड़ा, अन्तरा एवं सावन, चिरमी, फूल, सूरज, चन्दा आदि शब्दों की विशेष थीम पर आधारित अन्त्याक्षरी व देश भक्ति के गीतों के साथ-साथ धूमधाम से सावन उत्सव मनाया गया। रेणु बाबेल व उमा सेठ ने गेम्स का रंग जमाया तो वीना धाकड़ ने अंत्याक्षरी को आकर्षक बनाया। संचालन सचिव सुमन भंडारी ने किया। सभी को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया।
जज्बा वीरा द्वारा वन भ्रमण का आयोजन
