(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोगरा कला के प्रधानाचार्य राकेश कुमार डामोर को पुनः माध्यमिक उच्च माध्यमिक ब्लॉक स्तरीय वाकपीठ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। ब्लॉक के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य की संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन के साथ 10 कार्यकारिणी मेंबर एवं दो आमंत्रित अतिथि भी मनोनीत किए गए।