(प्रतीक जैन)
खेरवाड़ा, ब्लॉक कार्यालय खेरवाडा परिसर में जुलाई माह की मासिक बैठक का आयोजन खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण मीणा की अध्यक्षता में किया गया।ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर दीपक मीणा के सहयोग से विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा करते हुए माह के दौरान अधीनस्थ कार्मिकों द्वारा किये गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई और टी.बी. मुक्तभारत अभियान / राष्ट्रीय क्षय उन्मुलन कार्यक्रम के तहत टीबी, स्कीनिंग की प्रगति , मौसमी बिमारियो की रोकथाम, आयुष्मान कार्ड की ई- केवाईसी एवं कार्ड वितरण की प्रगति, परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत नसबन्दी / अन्तरा / पीपीआईयुसीडी, आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तर्गत विभागीय सुचकांक, माँ वाउचर, एनसीड़ी कार्यक्रम, टीकाकरण कार्यक्रम, आरसीएच सुचंकाकों में प्रगति की समीक्षा की गई, कमजोर प्रगति वाले कार्मिकों एवं सेक्टर प्रभारी को सुधार हेतु सख्त निर्देश दिये गये । उक्त बैठक में चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, बीएचएस, एएनएम ,एलएचवी, डीईओ आदि उपस्थित रहे।