उदयपुर, 5 अगस्त। दी भारत स्काउट एंड गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में पांच दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट शिविर का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल प्रशिक्षण केंद्र उदयनिवास उदयपुर में आयोजित किया गया। समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी स्टाम्प उदयपुर राजीव द्विवेदी रहे। अध्यक्षता जिला कमिश्नर गाइड अशोक कुंवर ने की।
प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त उदयपुर मनमोहन स्वर्णकार ने बताया कि शिविर की संचालिका कुमुद मेहरा डीडीजीएलटी के द्वारा अतिथि का शाब्दिक स्वागत व शिविर की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। शिविर में एनएफ रेलवे, एनई रेलवे, ईस्टर्न रेलवे, तेलंगाना, हरियाणा एवं राजस्थान से 100 से अधिक संभागी रोवर रेंजर्स एवं यूनिट लीटर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
स्काउटिंग सिखाती है कठिन परिस्थितियों का सामना करना – द्विवेदी
मुख्य अतिथि राजीव द्विवेदी ने कहा कि यह एक स्वयंसेवी संगठन है जिसमें बालकों को सामाजिक सेवा के साथ-साथ स्वयं का विकास करने का मौका भी दिया जाता है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर बालक बालिका अपना सर्वांगीण विकास कर किसी भी कार्यक्षेत्र में अपनी पहचान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन काल में कठिन परिस्थितियों का सामना करना स्काउटिंग में सिखाया जाता है एवं छोटे से बड़े स्तर तक सेवा कार्य की भावना मन में स्काउटिंग के माध्यम से उत्पन्न होती है। इतने कम समय में इतनी अधिक कलाओं को सिखाना एवं इतनी अच्छी तरह से वस्तुओं को बनाना सीखा इसके पीछे प्रशिक्षक दल की कड़ी मेहनत दिखाई देती है। कार्यक्रम में मनमोहन प्रस्तुतियां के साथ-साथ सभी प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षको को भी सम्मानित किया गया।।
समापन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर सी ओ स्काउट उदयपुर सुरेंद्र कुमार पांडे व स्थानीय संघ सचिव वल्लभनगर मंगल जैन ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया। शिविर की सहायक शिविर संचालिका आरओसी ललिता ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सी ओ गाइड अलवर विजयलक्ष्मी वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
लोक नृत्य प्रस्तुतियों ने मोहा मन, प्रदर्शनी देख अभिभूत हुए
सी ओ गाइड अभिलाषा मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थानी नृत्य के साथ-साथ बिहू डांस, हरियाणा डांस, तेलंगाना की मनमोहक प्रस्तुति से सभी मंत्रमुग्ध हो गए। सीखी हुई कला से बनाई गई वस्तुओं का प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों के द्वारा किया हुआ। अन्य राज्य से आए हुए संभागियों ने शिविर अनुभव में साझा किए। संभागियों ने कहा कि प्रकृति की गोद में पहाड़ों के बीच उदय सागर के समीप शिविर का आनंद आया। शिविर में सीओ स्काउट चंद्रशेखर श्रीवास्तव, उमा कुमावत अंजना शर्मा, मनीषा दीक्षित, हिमानी शर्मा, सुनीता अग्रवाल, वल्लभ, अनूप सिंह के साथ जूट वर्क चित्रकला, स्केचिंग, सॉफ्ट टॉयज, लिपन आर्ट, मोजाय बेस्ट तो बेस्ट जैसी कला का प्रशिक्षण दिया जाएगा।