देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने खेरवाड़ा विधानसभा के ऋषभदेव थाना क्षेत्र के पुलिस कस्टडी में सर्राफा व्यवसायी की मौत पर निष्पक्ष जांच की मांग करी

उदयपुर। 05 अगस्त। खेरवाड़ा विधानसभा के ऋषभदेव थाना क्षेत्र के पुलिस कस्टडी में सर्राफा व्यवसायी की मौत पर खेरवाड़ा विधायक डॉ दया राम परमार, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी एवं ऋषभदेव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूप लाल मीणा ने वक्तव्य जारी कर पुलिस अधीक्षक से इस मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करी है। इन नेताओं ने साथ ही निष्पक्ष जांच होने तक पूरे थाने को निलंबित करने की भी मांग करी है। नेताओं ने यह भी कहा कि मृतक के पुत्र के बयानों के अनुसार उनके पिता श्री सुरेशमल को पिछले दिन गोवर्धन थाना पुलिस पूछताछ के लिए ले गई थी लेकिन ऋषभदेव थाना पुलिस उन्हें वहां से ले गई और इसकी सूचना परिवारजन को भी नहीं दी गई। ऋषभदेव थाना पुलिस की ऐसी कारवाई संदेह का कारण बनती है। इसीलिए पुलिस अधीक्षक से मांग करी कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए जिससे आमजन को सच्चाई का पता चल सके।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!