उदयपुर, 1 अगस्त। महावीर इंटरनेशनल जज़्बा वीरा केन्द्र के तत्वावधान में शुक्रवार को चिरवा स्थित चरक उपवन में विभिन्न प्रकार के सात फीट ऊँचे बारह पौधों का रोपण किया गया।
केन्द्र अध्यक्ष डॉ. हंसा हिंगड़ ने बताया कि केन्द्र के सेवा प्रकल्प हरियाली के तहत शुक्रवार को चरक उपवन में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता चरक उपवन के इंचार्ज डॉ. राजेश मिश्रा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि सुभाष झा, नरेन्द्र हिंगड़, डॉ. राकेश शर्मा एवं डॉ. राकेश नागरवाल थे। केन्द्र द्वारा सात फीट ऊँचे आंवले, अमरूद, जामुन, नीम तथा मोहगनी के बारह पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर केन्द्र की सदस्याओं ने भजन गाकर समां बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव सुमन भण्डारी ने किया एवं धन्यवाद वीरा ललिता बापना ने किया.। इस अवसर पर केन्द्र की 25 वीराएं की उपस्थिति रही।
जज़्बा वीरा ने 7 फीट ऊंचे पौधों का किया वृक्षारोपण
